भारी बारिश के चलते शहर और जिले के सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया। स्कूल समय से लेट आदेश होने के कारण पालकों को परेशान होना पड़ा। उज्जैन में 3 दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते जिला कलेक्टर आशीष सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी आनद शर्मा ने निजी और सरकारी स्कूलों में अवकाश करने की घोषणा कर दी है । जिसके बाद लगातार स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने पहुंचे बच्चे घर की ओर लौट रहे हैं। विद्यार्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक से सूचना मिलने के बाद पता चला कि स्कूल में आज भारी बारिश के चलते अवकाश है इसीलिए घर की ओर लौट रहे हैं। इस लेट आदेश के कारण बच्चो और पालकों को परेशानी उठानी पड़ी है।