तराना पुलिस ने चोरी के 3 अलग-अलग प्रकरण में सोने चाँदी के जेवर, 65 लीटर विधुत आईल एवं नगदी 31000/- जब्त किए है। इन प्रकरण में 4 आरोपीगण भी गिरफ्तार किए गए है। दरअसल तराना में हो रही चोरीयो के बढ़ने से पुलिस अधीक्षक उज्जैन सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* व्दारा चोरीयो की रोकधाम हेतु आदेशित किया गया था। थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल द्वारा क्षेत्र में होने वाली चोरीयो पर अंकुश लगाये एवं चोरी करने वाले अपराधियो की धड़पकड़ करने हेतु टीम बनाई गई थी। कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. भीमसिह पटेल एवं उनकी टीम उनि बाबुलाल चौधरी सराहनीय योगदान रहा ।