उज्जैन मै रविवार को खाद्य विभाग एवं पुलिस की टीम ने आयशर गाड़ी से 86 क्विंटल 76 किलो कंट्रोल पर बिकने वाला चावल जब्त किया था। सहायक आपूर्ति अधिकारी उमेश कुमार पांडे ने बताया की गाड़ी उज्जैनिया से जब्त की गई थी।चालक सोनू भदौरिया वाहन व चावल के मालिक मनीष घनघोरिया निवासी उज्जैन के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया था, इस मामले अधिकारियों ने इस बात के संकेत भी दिए कि मामले में पुलिस थाने मैं एफआईआर दर्ज करवाई ज़ा सकती है। दरअसल चावल की हेराफेरी करने के मामले मैं कंट्रोल दुकान
पर बिकने वाले पौने दो लाख के चावल को फूड कंट्रोलर की टीम ने जब्त किया था।

 

चावल जब्त कर पंचनामा व प्रकरण बनाया गया था। गाड़ी घट्टिया थाने को सौंपी गई है। दरअसल उज्जैन से घट्टिया की तरफ ले जा रहे चावल की गाड़ी को ग्राम उज्जैनिया मे पकड़ा गया था। फूड कंट्रोलर मोहन मारू को सूचना मिली थी की सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी कंट्रोल की दुकान पर बिकने वाले चावल की हेराफेरी हो रही है। सूचना मिलने पर पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार को दबिश देकर आयशर गाड़ी में बोरियों में ले जाया जा रहा पौने दो लाख रुपए कीमत का चावल जब्त किया था। मामले में प्रकरण बनाया है। सहायक आपूर्ति अथिकारी उमेश कुमार पांडे ने बताया कि सूचना मिलने पर संयुक्त टीम ने ग्राम उज्जैनिया से आयशर गाड़ी क्रमांक एमपी 13 जीए 6866 की चैकिंग की। इसमें प्लास्टिक की बोरियों में 86 क्विंटल 76 किलो चावल भरा हुआ था। चालक ने इसके बारे में केवल यही बताया कि वह आटा चक्कियों से ये चावल खरीदकर लेकर आया है। चावल को कहां ले जा रहा था? इसका जबाव गाड़ी चालक ने नही दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *