- बेख़ौफ़ परोसी जा रही शहर में जहरीली झिंझर शराब! पुलिस ने रंगे हाथों पोटली में शराब बेचती महिला को धर दबोचा! इसी शराब के कारण अक्टूम्बर 2020 में हुई थी 16 मौतें।
पुलिस ने महिला को पॉलिथीन में शराब बेचते पकड़ा।
उज्जैन: शहर के थाना भैरवगढ़ क्षेत्र में पुलिस को झींझर शराब बेचने वाली एक महिला को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है, खास बात यह है कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ग्राहक बन महिला के पास पॅहुची और उसको रंगे हाथों धर दबोचा महिला का वीडियो भी पुलिस कर्मियों ने बनाया जिसके पास से एक बोरे में प्लास्टिक की छोटी छोटी 2 दर्जन से अधीक पोटलीयां शराब से भरी मिली जिसे महिला 20 से 30 रु के रेट में शराबियों को बेचती थी। हालांकि महिला के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत थाना भैरवगढ़ पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है जिससे उसके शराब को बनाने, लाने के स्थान व उसके साथ शामिल लोगों के बारे में पुछताछ की जा रही है। वही उज्जैन अक्टूम्बर 2020 में जिले में पोटली वाली झिंझर शराब पीने से करीब16 लोगो की मौत हुई थी जिसे झींझर कांड कहा गया और राजधानी भोपाल तक मामले में हड़कम्प मचा था और सीएम के निर्देशन में SIT ने मामले को जांच में लिया था।
महिला क्षेत्र में लंबे समय से कच्ची शराब के पाउच महिला बेच रही थी
दरअसल ये पूरा मामला उज्जैन के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरखेड़ी का है जहां पुलिस ने अवैध रूप से कच्ची शराब के कारोबार में लिप्त इंदिरा सांसी नामक महिला को रंगे हाथो गिरफ्तार किया है, आरोपी महिला को पकड़ने के लिए पुलिस खुद ग्राहक बनकर शराब खरीदने पहुंची थी, इस दौरान पुलिस को छोटी छोटी थैली में भरे हुए करीब 2 दर्जन से अधीक शराब के पाउच पोटली में मिले, जिसे आप तस्वीरों में साफ देख सकते है, पुलिस ने बोरे में भरे शराब के पाउच जब्त किए और पांच लीटर शराब होने का अनुमान लगाया है, महिला क्षेत्र में लंबे समय से कच्ची शराब के पाउच महिला बेच रही थी। महिला की जानकारी पुलिस को मुखबीर से मिली और पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया, पूरे मामले की पुष्टि थाना प्रभारी प्रवीण पाठक द्वारा की गईं है।
उज्जैन में इसके पहले भी झींझर कांड हुआ था जिसमे 16 लोगो की मौत हुई थी
दरअसल अक्टूम्बर 2020 में जिले में झिंझर कांड हुआ था जिसमें जहरीली शराब पिने से शहर में 16 मौते हुई, भोपाल से सीएम के निर्देशन में एसआईटी ने जांच शुरू की जिले भर में छापा मार कार्यवाईया हुई 81आरोपियों की लिस्ट बनी गिरफ्तार रिया हुई, 500 लीटर शराब जप्त हुई टीआई सहित 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड हुए और फरार मुख्य आरोपियों पर 10-10 हजार के इनाम घोषित किया गया साथ ही मामले में मुख्य 2 आरोपी निगम के अस्थाई कर्मचारी सिकंदर, गब्बर एक अन्य साथी यूनुस तीनो पर रासुका के तहत कार्यवाई के आदेश जारी हुए थे और अंत मे 19 आरोपियों को लेकर कुल 1571पेज के चालान के साथ न्यायालय में पेशी हुई।
उज्जैन के पास बीजेपी का सरपंच ही बना रहा था कच्ची शराब 11 लाख से अधिक का स्प्रिट जब्त ,पुरे गाँव की तलाशी ली गयी
उज्जैन के थाना भैरव गड क्षेत्र में 16-04-2021को बांसखेड़ी पलवाना और दीपावरा ग्राम में जिला प्रशासन और पुलिस दल का छापा , 8 ड्रम ने 11 लाख रुपए की 1600 लीटर स्प्रिट मोके से मिली। ग्राम बांसखेड़ी का बीजेपी से सरपंच नरेंद्र कुमावत मुख्य आरोपी है जो की फरार बताया जा रहा है। तीनो गाँवों से शराब बनाने का सामान मिला जंहा नोजल पाइप , कांच की शराब की बोतल , 8 ड्रम स्परिट भरे , अन्य खाली ड्रम सहित अन्य सामान मिला। आरोपी नरेंद्र कुमावत फ़िलहाल फरार है। इधर गाँव में कच्ची शराब की इतनी बड़ी फैक्ट्री देख कर अधिकारी भी हैरान है , मुख्य आरोपी नरेंद्र कुमावत के सर पर बीजेपी के पूर्व विधायक का हाथ बताया जा रहा है और ये गोरख धंधा सालो से इस जगह पर चल रहा था लेकिन सत्ता पक्ष का होने के कारण आज तक किसी ने भी इस पर हाथ नहीं डाला था।
खाचरोद में भी 27-06-2021 को पुलिस टीम पर हमला , अवैध शराब की सुचना पर छापेमारी करने गयी थी टीम एक आरक्षक घायल , 60 लीटर शराब जब्त