उज्जैन के आगर रोड स्थित आरडी गार्डी अस्पताल  में डॉक्टर और गार्ड द्वारा  एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला समाने आया है। घटना का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें डाक्टर सहित करीब चार पांच लोग एक युवक को चोर बताकर पीट रहे है। जबकि वीडियो बनाने  वाले ने बताया की जिस युवक के साथ मारपीट की गई वो मरीज का अटेंडर था और उनका विवाद गार्ड के  साथ एंट्री पास को लेकर हुआ था।

शाजापुर निवासी रामचंद्र बैरागी की मां भगवती बैरागी का शनिवार सुबह ऑपरेशन होना है जिसको लेकर रामचंद्र कुछ दवाइयां लेकर अस्पताल में प्रवेश कर रहा था। इस दौरान आरडी  गार्डी  अस्पताल में रामचंद्र  के साथ कुछ  गार्ड और एक डॉक्टर ने मिलकर मारपीट कर दी। दरअसल पूरा मामला वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया है। वीडियो में एक डॉक्टर और अस्पताल के करीब 5 गार्ड मिलकर युवक के साथ मारपीट करते हुए उसे चोर बता रहे हैं जबकि वीडियो के अंत में गार्ड खुद उस युवक से कहता वह सुनाई दे रहा है कि अब पास लेकर आना अटेंडर के साथ हुई मारपीट को लेकर आरडी गार्डी के जिम्मेदारों से बात करना चाहे तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

अस्पताल में प्रवेश को लेकर हुआ विवाद

रामचंद्र ने बताया की वो शाजापुर में आरटीओ के सामने चाय का ठेला लगाता है। माँ के ऑपरेशन  के लिए अस्पताल पहुंचा था। सुबह अस्पताल में दवाई लेकर प्रवेश कर रहा था इस दौरान गेट पास को लेकर गार्ड से बहस हो गई बाद में मेरे साथ मारपीट कर दी।

डॉ ने वीडियो बनाने वाले के साथ भी मारपीट की

आगर निवासी गोपाल सोनी अस्पताल में भर्ती परिजन को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे इस दौरान मारपीट होते देख उन्होंने घटना का वीडियो बना लिया मारपीट के बाद जब डॉक्टर और गार्ड को पता चला कि पूरी घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया है तो उन्होंने गोपाल के साथ भी मारपीट कर मोबाइल छीन लिया बमुश्किल गोपाल ने अपना मोबाइल उनसे लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *