अन्तरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा साक्षरता महारैली का आयोजन किया गया। रैली में उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन, जनअभियान परिषद के उपाध्यक् विभाष उपाध्याय, महापौर मुकेश टटवाल, आचार्य शेखर महाराज, वाल्मिकीधाम के बालयोगी उमेशनाथ महाराज, सन्त अवधेशपुरी महाराज, अन्य सन्तगण, काजी खुलीकुर्रहमान सहित अन्य समाजसेवी शामिल हुए। दशहरा मैदान में रैली के पूर्व विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। साथ ही बुद्धि के देवता भगवान गणेश की नृत्य के माध्यम से वन्दना की गई। दशहरा मैदान पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन सुदर्शन अयाचित ने किया। इसके पश्चात रैली दशहरा मैदान से प्रारम्भ हुई। विशिष्ट अतिथियों द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो टॉवर चौक फ्रीगंज पर समाप्त हुई। रैली के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर, बैनर के माध्यम से साक्षरता के बारे में जागरूकता सन्देश का प्रचार-प्रसार किया गया।
रैली में जिला आपूर्ति नियंत्रक मोहन मारू, विभिन्न धार्मिक गुरू, वेदपाठी बटुक, रोटरी लिट्रेसी मिशन के अध्यक्ष शाहिद हाशमी, विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठन, विभिन्न विभागों के अधिकारी, साक्षरता प्रभारी रमेश जैन, गायत्री परिवार, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी, भारत स्काऊट गाईड, एनएसएस, एनसीसी, कैथोलिक चर्च, नई पहल नई सोच संस्था के सदस्य, पीजीबीटी के प्राचार्य और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से गिरीश तिवारी एवं शासकीय तथा अशासकीय लगभग 80 संस्थाएं और काफी संख्या में छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।