भस्मारती के नाम पर श्रद्धालुओं से रुपए लेने वाले बाबा पर धोखाधड़ी का केस दर्ज होने के बाद भी वह महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंचा बाबा को कर्मचारियों ने रोक दिया।
इसके बाद मंदिर के पुजारियों ने थाना महाकाल में इस बाबा के खिलाफ आवेदन भी दिया है। दरअसल जयपुर के श्रद्धालुओं से महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में जलाभिषेक व भस्मारती के नाम पर रुपए लेने वाले बाबा के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। जयपुर कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ अनमोल शर्मा परिचितों के साथ पिछले दिनों महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आए थे। वे नृसिंहघाट क्षेत्र में आश्रम में कमरा लेकर रुके थे। यहां हरियाणा निवासी कृष्णागिरि बाबा ने श्रद्धालुओं से कहा था कि जलाभिषेक व भस्मारती हो जाएगी। इसके लिए 10 हजार रुपए में बात तय हुई थी। बाबा ने तीन हजार रुपए एडवांस ले लिए और फिर गर्भगृह की बजाय बाहर से ही दर्शन करवाकर सात हजार रुपए और मांगे। इस पर श्रद्धालुओं ने आपत्ति ली व मंदिर समिति को शिकायत की थी।