सर्व वर्गीय छत्रिय कलचुरी कलाल समाज द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी समाजसेवी श्याम जयसवाल के मार्गदर्शन में साक्षी गोपाल की पूजन कर हरसिद्धि मंदिर पाल के पास से ढोल निकाले गए जिसमें बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद रहे समाजसेवी श्याम जयसवाल व वार्ड 19 की पार्षद पूनम मोहित जयसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा समस्त कलचुरी समाज जिसमें जयसवाल राय शिवहरे सभी सर्व वर्गीय क्षेत्रीय कलचुरी कलाल समाज द्वारा प्रतिवर्ष साक्षी गोपाल मंदिर से डोल ग्यारस पर डोल निकाले जाते हैं जो शहर के विभिन्न मार्गो होते हुए पुनः अपने स्थान पर खोजते हैं जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन सम्मिलित होते हैं