उज्जैन के सिहपुरी क्षेत्र में रहने वाली बबीता पति रवि त्रिवेदी के साथ उसके परिवार जनों ने ही जजमान को पूजा कराने को लेकर मारपीट की। महाकाल थाना की पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं घायल का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। घायल बबीता त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार जनों ने जजमान को दूसरी जगह पूजा कराने की बात को लेकर मारपीट की थी। जिसके चलते महाकाल थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया है । वहीं घायल का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि अर्चना, आकाश , विश्वास ने कविता और उसके पति पर हमला किया था। जिसको लेकर वह घायल हुए हैं।