यातायात के बढ़ते दबाव व आगामी सिंहस्थ महापर्व के दृष्टिगत क्षेत्रीय रहवासियों की सहमति से लालबाई फूलबाई मार्ग से के.डी. गेट मार्ग तक की सड़क का शीघ्र ही चौडीकरण कार्य प्रारम्भ करवाया जायेगा। यह बात महापौर मुकेश टटवाल ने शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 09 एवं 10 के भ्रमण के दौरान उपस्थित क्षेत्रीय रहवासियों को आश्वस्त करते हुए कहीं। लालबाई फूलबाई मार्ग से महापौर टटवाल ने निरीक्षण प्रारंभ किया जहां रहवासी द्वारा निवेदन किया कि क्षेत्र का चौड़ीकरण कार्य शीघ्र से शीघ्र ही प्रारंभ करवाया जाए। महापौर द्वारा रहवासियों से चर्चा की गई क्या आप सभी इसके लिए सहमत है। रहवासियों द्वारा भी आपसी सहमति दी गई साथ ही कुछ भवन स्वामियों द्वारा तो अपने भवन निर्माण करते समय जगह को छोडते हुए ही भवन निर्माण करवाया गया है। स्वतः ही मस्टर प्लान के अनुसार अपने भवन का निर्माण किया गया है। इस बात पर महापौर द्वारा भी रहवासियों को आश्वस्त किया कि नगर निगम द्वारा शीघ्र ही इस चौड़ीकरण पर कार्य योजना बनाकर कार्य प्रारंभ किया जाकर चौडीकरण किया जाएगा जिससे रहवासियों की समस्या का शीघ्र समाधान होगा और आवागमन भी व्यवस्थित रहेगा।

महापौर मुकेश टटवाल एवं क्षेत्रीय पार्षद गब्बर भाटी द्वारा नगर निगम के खिड़क का निरीक्षण किया गया। जहां धानमण्डी स्कूल संचालित किया जाएगा। इस हेतु यहां पर निर्माण कार्य करवाए जाना है कुछ कारणों से निर्माण कार्य समय से प्रारंभ नही हो पाया है महापौर द्वारा निर्देश दिए गए कि जो भी निर्माण कार्य जिस वजह से रूके हुए है उसे शीघ्र ही प्रारंभ करवाए जाकर स्कूल के लिए भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया जाये।निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, रजत मेहता, पार्षद सपना सांखला, उपायुक्त चंद्रशेखर निगम, उपयंत्री मोहित मिश्रा उपस्थि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *