अनंत चतुर्दशी की रात शहर में रोशन रही। शुक्रवार को झांकियों का कारवां निकला तो सड़कों पर इन्हें देखने वालो की भीड़ लग गई। कोरोना काल के दो वर्ष बाद बड़ी संख्या में लोग झांकी देखने पहुंचे थे। फ्रीगंज, चामुंडा माता चौराहा पर देर शाम से ही बड़ी संख्या में लोग जमा होने लगे थे। फ्रीगंज से बाबा जयगुरुदेव की गाय-बछड़े की झांकी निकाली गई।

चामुंडा माता चौराहे का दृश्य
श्री चिंताहर गणेश मंदिर रामीनगर की झांकी में फूलों से शृंगारित गणेश प्रतिमा निकाली गई। रात 12 बजे चामुंडा माता चौराहा पर नगर निगम की तीन झांकियां पहुंचीं। इसमें जालंधर बध, स्वच्छता से कोरोना पर विजय व गणेश प्रतिमा की झांकी शामिल थी।
देखने वालों की भारी भीड़
मुख्य आकर्षण का केंद्र पीएचई विभाग की झांकी रही जो जल बचाव का संदेश दे रही थी, नगर निगम की कोरोना को लेकर झांकी और सामाजिक संस्थाओ की भगवान शिव से जुडी कथाओं की झांकी नजर आई।
https://youtu.be/4KEEl44DqVE