विगत 8 वर्षों से लगातार शहर में रोशनी फैशन लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन शहर रहवासियों के लिए अपनी एग्जीबिशन लेकर आता रहा है उसी कड़ी में इस वर्ष भी दो दिनी एग्जीबिशन लाए हैं होटल श्री गंगा एंड रिसोर्ट दशहरा मैदान फ्रीगंज पर 16 सितंबर और 17 सितंबर को समय सुबह 11:00 बजे से रात को 10:00 बजे तक है जहा पर एक ही छत के निचे भारत के अनेक प्रांतों जैसे महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश ,पंजाब राजस्थान , आदि राज्यों के कलाकारों ने यहां पर अपने स्टॉल लगाएं हैं जिसमें काफी कम दामों पर डिजाइनर साड़ियां लहंगे सूट ज्वेलरी हैंडबैग होम डेकोरेशन फुटवियर हैंड क्राफ्ट हर्बल प्रोडक्ट बेड शीट्स बहुत सारी वैरायटी उपलब्ध है एग्जीबिशन का उद्घाटन उज्जैन शहर की प्रसिद्ध डॉक्टर सचिंदर कौर सलूजा , समाजसेवी प्रीति गोयल ,पूर्व महापौर मीना जोनवाल ,पार्षद रानी कालरा एवं डॉ गायत्री के द्वारा किया गया साथ ही नवरात्रि करवा चौथ और दीपावली उत्सव के अवसर पर एग्जीबिशन में अपनी लाइफ इस्टाइल को दे एक नया लुक और इस दो दिविसीय एग्जीबिशन का उठाए लाभ हमारा पता हे होटल श्री गंगा एंड रिसोर्ट दशहरा मैदान उज्जैन