विनोद मिल के श्रमिकों की छठी सूची में 126 श्रमिको को 2,90,64,893/- रूपये भुगतान किया गया व मृतकों के परिजनों को पैसा मिलने का आदेश पारित हुआ जिसकी पुष्टि राज्य शासन की कैबिनेट मंत्री हेमंत तिवारी ने की। विनोद मिल मजदूरों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार भुगतान की छठी सूची 26 नवम्बर को जारी हुई जिसमे 126 मजदूरों को 2,90,64,893/- रूपये का भुगतान किया गया! अधिवक्ता धीरजसिंह पंवार के साथ उज्जैन मिल मजदुर संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह भदौरिया, कोषाध्यक्ष संतोष सिंह सुनहरे एवं वस्त्र उद्योग श्रमिक संघ के प्रधानमंत्री प. हरिशंकर शर्मा ने परिसमापक कार्यालय द्वारा जारी की सूची से अवगत कराया! साथ ही बताया कि जिन श्रमिको के आवेदन व श्रमिको के दस्तावेज जमा किये उनकी जाँच प्रक्रिया परिसमापक कार्यालय में जारी है |

 

ओमप्रकाश भदौरिया ने बताया कि अब तक कुल 943 मजदूरों को भुगतान किया जा चूका है पहली सूची में 100 मजदूरों को 2.21 करोड़ का एवं दूसरी सूची में अगले 100 मजदूरों को 2.22 करोड़ का भुगतान किया गया! और तीसरी सूची में 217 मजदूरों को 4.9 करोड़ का और चौथी सूची में 280 मजदूरों को 6.3 करोड़ रूपये का और पांचवी सूची में 120 मजदूरों को 2.8 करोड़ का और छठी सूची में 126 मजदूरों को 2.9 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया जिसकी सूची उज्जैन मिल मजदुर संघ कार्यालय कोयला फाटक पर चस्पा की जा रही है! प. हरिशंकर शर्मा एवं संतोष सिंह सुनहरे ने बताया कि अब तक कुल 943 मजदूरों को 21,49,19,351/- राशि का भुगतान किया जा चूका है और भी मजदूरों के भुगतान के लिए लगातार प्रयासरत है श्रमिको से अनुरोध किया है कि यूनियन कार्यालय पर आकर सूची देख सकते है एवं शेष श्रमिक शीघ्र अपने दस्तावेज कार्यालय आकर जमा करें, जिससे उन्हें शीघ्र भुगतान किया जा सके ! जिन श्रमिको का लिस्ट में नाम आ चूका है और किसी कारणवश बैंक खाते में पैसा नही आया वे श्रमिक कोषाध्यक्ष संतोषजी सुनहरे से उज्जैन मिल मजदुर संघ कार्यालय कोयला फाटक पर आकर संपर्क करे!
छठी सूची को लेकर श्रमिको ने मिल मजदुर संघ में मिठाई बांटकर ख़ुशी मनाई! और शाल और श्रीफल से सभी मजदूरों ने राज्यमंत्री हेमेद्र तिवारी दर्जा प्राप्त – भारतीय मजदुर संघ पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद शिंदे, श्री ओमप्रकाश सिंह जी भदौरिया, प. हरिशंकरजी शर्मा, और संतोषजी सुनहरे का शाल, श्रीफल, शाफे बांधकर स्वागत सत्कार कर सम्मानित किया गया! इस मोके पर अभिभाषक भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, कैलाश शर्मा, फूलचंद मामा. किशोरसिंह, लक्ष्मीनारायण रजक, रमेश शर्मा, मोतीलाल अखंड, रामनारायण जाटवा, विनोद कपूर, मनोहर, रामचंद्र सूर्यवंशी,सिंह, आदि मोजूद रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *