उज्जैन जिले में भी लंपि वायरस ने दस्तक दे दी है । यहां खाचरोद तहसील के करीब 52 गांव में 357 गाय इस वायरस से ग्रसित पाई गई है। 2 गायों की मौत भी हुई है। वही 308 गाय ठीक भी हो गई है। जिले में लंपि वायरस की दस्तक के कारण जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। पशु चिकित्सकों को क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है। जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लंपि वायरस के चलते उज्जैन जिले में 16 हजार गायों को वैक्सीन लगा दिया गया है। दूसरे जिलों से गायो के आने पर रोक भी लगा दी गई है। जिले के जिन गांवों में यह संक्रमण फैला है वहां ग्रामीणों को सावधानी के उपाय बताए जा रहे हैं । इसके साथ ही जो गाय संक्रमित हैं उन्हें स्वस्थ गाय से अलग रखा जा रहा है। मगर ग्रामीणों और पशु पालन करने वालो मैं लैंपी वायरस को लेकर चिंता बड़ती जा रही है।